ताज्या घडामोडी

राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी संपर्क कार्यालय का उद्धघाटन एवंम जाहिर सभा संपन्न

जिल्हा प्रतिनिधी:अहमद अन्सारी परभणी

०८ सप्टेंबर २०२३ को पाथरी शहर के शिंदे गल्ली वार्ड क्रमांक ०८ मे विधान परिषद के लोकप्रिय आमदार आदरणीय अब्दुल्लाखाॅन उर्फ बाबाजानी दुर्राणी साहब के शुभ हस्ते राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी संपर्क कार्यालय का उद्धघाटन किया गया.


आम लोगों की समस्याओं को जानना और उन समस्याओं का समाधान करना तथा जमीनी स्तर पर जाकर पक्ष संघटन मजबूत करना एवंम समाज कार्य करना यह पक्ष कार्यालय का मुख्य उद्देश है इस तरह की बात प्राध्यापक मलिक पटेल सर ने अपने प्रस्तावित भाषण मे कही.


पार्टी कार्यालय के उद्धघाटन एवंम जाहिर सभा के इस कार्यक्रम के अवसर पर कृषी उत्पन्न बाजार समिती के सभापती अनिल भाऊ नखाते, संचालक अमोल बांगड, पार्टी प्रवक्ते शेख खुर्शीद भाई आदि ने अपने विचार व्यक्त किये.
आमदार अब्दुल्लाखाॅन उर्फ बाबाजानी दुर्रानी साहब ने अपने अध्यक्ष समारोह भाषण मे मनोगत व्यक्त करते हुए कहा के बहुत जल्द साईबाबा विकास निधी आराखडा निधी मंजूर करणे हेतू उनका प्रयत्न अविरत चालू है और बहुत जल्द राज्य सरकार निधी मंजूर करेगी इस तरह का आशावाद व्यक्त किया. अपने मनोगत मे उन्होंने राजकारण यह समाजसेवा और विकास के लिये होना चाहिये इस तरह की बात कहते हुवे निरर्थक राजकारण करने वाले विरोधको पर जमकर प्रहार किया. साथही उन्होने गतकाल मे किये गये विकास कार्य का सादरीकरण करते हुवे भविष्य मे बहुत कुछ विकास कार्य करने का निर्धार व्यक्त किया.
राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी संपर्क कार्यालय के इस उद्धघाटन समारोह कार्यक्रम एवंम जाहिर सभा के अवसर पर हन्नान खान दुर्राणी, सय्यद गालिब सेठ, कलीम अन्सारी, किरण भाले पाटील, रिंकू पाटील, रफिक अन्सारी, नितेश भोरे, आनंद धनले, फेरोज खान, शेख जाविद, शेख मुश्ताक दस्तगीर, नसीरुद्दीन फरोखी, लक्ष्मण पाठक, प्रकाश पाठक, हातिम अन्सारी, शेख चांद पाशा, राहुल ब्रम्हराक्षे, मोईज अन्सारी, रणेर मामा, थोरात मामा, रज्जाक खूरेशी, लतिफ खुरेशी
इस भव्य कार्यक्रम मे इत्यादी मान्यवरोसहित नागरिक एवम कार्यकर्ताओ की बडी संख्या मे उपस्थिती थी.

कृपया बातमीला जास्तीत जास्त शेयर करा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close